प्रशासक का सन्देश

ADG
नई वेबसाइट लॉन्च की गयी
18/Nov/2025

नवीन प्रौघोगिकी से ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कियोस्क,आदि से हम शीघ्र सुसज्जित होंगे।
शुभकामनाओं सहित,

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जबलपुर (म.प्र)

पंजीयन क्रमांक : 8 दिनांक 20.06.1907
 

जिला मुख्यालय जबलपुर में तत्कालीन सहकारी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सक्रिय प्रयासों से राज्य सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुरुप जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जबलपुर की स्थापना 20-06-1907 को हुई थी जिसका पंजीयन क्रमांक : 8 दिनांक 20.06.1907 है |

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिग लाइसेंस RPCD 57 / 2011-12 दिनांक 01.02.2012 प्रदान किया गया । स्थापना वर्ष 1907 से लगातार बैंक कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु अपनी 24 शाखाओं एवं अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीणों एवं कृषकों के सामाजिक आर्थिक विकास के महान लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अपनी त्वरित सेवाएं देने हेतु कृत संकल्पित है।

बैंक का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जबलपुर एवं कटनी जिला है। जिसके अतंर्गत 14 तहसील एवं 13 विकासखंड के समस्त 2543 ग्राम सहकारिता की परिधि में आ चुके हैं। जिले में कुल कृषक परिवारों की संख्या 370015 तथा बैंक से संबद्ध 121 कृषि सहकारी संस्थाओं की सदस्य संख्या 213924 है, जो 57.81 प्रतिशत है।

 

सहकारी भावनाओं के साथ बैंक अनवरत सेवा में तत्पर
जय सहकार

फोटो गैलरी

निविदाएं

  • .

    .

  • .

    .

  • .

    .